फाटा-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग देर सांय फाटा से दो किमी आगे तरसाली गांव के समीप पहाड़ी से मलबा ओर पत्थर आ जाने से राजमार्ग बंद हो गया।
राजमार्ग 109 पर तरसाली गांव के नीचे देर शांय पांच बजे के करीब अचानक पहाड़ी से मलबा आ गया जिस से राजमार्ग बाधित हो गया। राजमार्ग बाधित हो जाने पर मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। राजमार्ग विभाग के द्वारा मशीनें लगाकर मार्ग खोले जाने का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है।