गोपेश्वर/चमोली-नगर पालिका गोपेश्वर के अध्यक्ष पद पर हुए उपचुनाव में पुष्पा पासवान ने जीत दर्ज कर एक बार फिर भाजपा के खेमे खुशी की लहर भर दी है। उन्होंने कांग्रेस के नरेंद्र लाल भारती को 1083 वोटों से हराया है।
गोपेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष पर 12 जून को उपचुनाव हुआ था, जिसमें 12903 मतदाताओं में से 4497 ने मतदान किया। अध्यक्ष पद पर भाजपा से पुष्पा पासवान, कांग्रेस से नरेंद्र लाल भारती और निर्दलीय सोहन लाल मैदान में थे। मंगलवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना में 18 बूथों की मतगणना के लिए छह टेबल लगाई गई थी। तीन चरणों में हुई मतगणना में शुरू से ही बीजेपी प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए थी और उन्होंने आखिरी तक बरकरार रखते हुए जीत हासिल की। अंतिम चरण के बाद पुष्पा पासवान ने 2671 वोट हासिल किए जबकि व कांग्रेस के नरेंद्र लाल 1588 वोट ले पाए। निर्दलीय प्रत्याशी पवन लाल को 176, नोटा को 14 और 48 वोट रद्द भी हुए।परिणाम के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी वरुण चौधरी और रिटर्निंग ऑफिसर अभिनव शाह ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाणपत्र प्रदान किया।वहीं पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट ने इस जीत के बाद कहा कि जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया है, अब विकास कार्यों पर ध्यान दिया जाएगा। उपचुनाव में अध्यक्ष पद पर 1083 मतों से पुष्पा पासवान ने एक और जीत भाजपा की झोली में भर दी है जिससे भाजपा परिवार में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।