रुद्रप्रयाग-जनपद में आज से पुलिस विभाग में आरक्षी पुलिस ,पीएसी एवं फायरमैन के पदों पर भर्ती का शुभारंभ हो गया है।जनपद में पुरुष वर्ग की भर्ती प्रक्रिया के लिये शारीरिक दक्षता परीक्षा आज से गुलाबराय मैदान में शुरू हो गई है।महिला वर्ग के लिए 20 जून से पुलिस लाइन रतूड़ा में भर्ती शुरू होगी।आपको बता दें जनपद में 7500 के करीब प्रतिभागी हैं जिन्होंने अपना सेंटर रुद्रप्रयाग चुना है।कुल प्रतिभागियों की बात करें तो रुद्रप्रयाग से 4800 से अधिक पुरूष वर्ग के अभियार्थी हैं साथ ही 2600 के करीब महिला अभियार्थीयों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।महिला अभियर्थियों की भर्ती प्रक्रिया की बात करें तो शारीरिक दक्षता 20 जून से पुलिस लाइन रतूड़ा में आयोजित कराई जायेगी।

वहीं पुलिस भर्ती प्रक्रिया पर पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि आज से पुलिस, पीएसी,फायरमैन के पदों के लिये शारीरिक दक्षता भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है।जनपद में कुल 7500 से ऊपर अभ्यर्थी हैं जिनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा होनी है।उन्होंने बताया कि पुरूष वर्ग की 15जून से 18 जून तक शारीरिक दक्षता परीक्षा होनी है उसके बाद 20 जून से 27 जून तक महिला वर्ग की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जायेगी।इसके बाद जितने भी पुरुष अभ्यर्थी शेष रहेंगे उनकी बाद में परीक्षा आयोजित की जायेगी।साथ ही पुलिस भर्ती प्रक्रिया निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से कराई जा रही है।
