रुद्रप्रयाग। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाश प्राप्त) गुरमीत सिंह ने आज सुबह भगवान केदारनाथ के दर्शन किए। देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए महामहिम ने बाबा केदारनाथ से आशीर्वाद लिया। इस दौरान बदरी-केदार मंदिर समिति ने उन्हें प्रसाद भेंट किया।राज्यपाल सुबह देहरादून से सीधे केदारनाथ पहुंचे जबकि साढ़े आठ बजे केदारनाथ से रुद्रप्रयाग गुलाबराय मैदान के लिए रवाना हुए।
पौने 9 बजे राज्यपाल गुलाबराय मैदान पहुंचे जहां से वे आर्मी कैंट पहुंचे जहां 11 बजे से अफसरों की बैठक लेंगे। राज्यपाल का रुद्रप्रयाग में दिनभर का कार्यक्रम है। इसके बाद सांय वे बदरीनाथ के लिए रवाना होंगे। राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर रुद्रप्रयाग में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने महामहिम के लिए कार्यक्रम तक सभी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं।