श्रीनगर :-रविवार देर शाम 6.30 से 7 बजे के बीच बाइक से ग्राम जसकोट से कीर्तिनगर जाते हुए दो केबल ऑपरेटर पर सांपला बैंड पर गुलदार ने हमला कर दिया। जिससे दोनों बाइक सवार बाल-बाल बचे।

बड़ी मुश्किल से अरविंद सिंह रावत (35) निवासी न्यू डांग व अजय रावत(34) निवासी उफलडा वहां से भागने में सफल हो पाए। सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद बमराडा ने वन विभाग से गुलदार के भय से निजात दिलाने की मांग की है।