ब्यूरो -नई टिहरी के बौराड़ी में हवाई फायर की घटना से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एक युवक मोटर साइकिल शोरूम के बाहर पहुंचा और बैग से पिस्टल निकाली। इसके बाद वह शोरूम में घुस गया।वहां उसने हवा में फायर झोंका और बाहर आकर बैग उठाया और भागने लगा। शोरूम कर्मियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि वह राजस्थान का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।







