श्रीनगर गढ़वाल-श्रीकोट स्थित जनरल बिपिन रावत स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही गढ़वाल क्रिकेट लीग में कोटद्वार नाइट राइडर्स और चमोली रॉयल्स ने मैच जीते।
बृहस्पतिवार को लीग का पहला मैच कोटद्वार नाइट राइडर्स और लैंसडौन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर लैंसडौन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लैंसडौन ने 18 ओवर में 105 रन बनाए।
![](https://pahadvasi.com/wp-content/uploads/2023/01/sharakata-satadayama-ma-aayajata-gaugdhhaval-karakata-lga-ma-mathana-para-paratharashana-karata-khalugdha_1672936197.jpeg)
जवाब में कोटद्वार ने 11 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर जीत हासिल की। कोटद्वार ने नौ विकेट से मैच जीता। सूरज राणा ने 51 और हितेश नौला ने 41 रनों की शानदार पारी खेली। ऋषभ ने मैन ऑफ द मैच रहे।दूसरे मैच में चमोली रॉयल्स और रुद्रप्रयाग स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रुद्रप्रयाग की टीम ने 19 ओवर में 97 रन बनाए। इसमें समीर ने अकेले 56 रन ठोके। चमोली ने छह विकेट से मैच जीता। विकास रावत मैन ऑफ द मैच रहे।