रूद्रप्रयाग– छाँतीखाल-पौड़ीखाल मोटर मार्ग पर मरगॉव गॉव के पास एक कार दुर्घटना ग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई। आपदा कन्ट्रृोल की सूचना पर एसडीआरएफ, पुलिस की टीम जिला प्रशासन की टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंची।बताया जा रहा है कि कार में एक ही व्यक्ति सवार था।कार सड़क से 500मीटर दूर खाई में गिरी हुई है।
आपको बता दे कि जिस मार्ग पर यह घटना हुई वह रोड़ अभी निर्माणधीन है यह मार्ग खांखरा छातीखाल से देजीमाण्ड़ा पौड़ीखाल के लिए कटती है। घटना दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है। मृतक हरीश असवाल पुत्र जगदीश सिहं असवाल जो कि गाँव जा रहा था,अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें बताया जा रहा है हरीश असवाल अकेला ही थे। मौके पर पहॅूची टीम द्वारा शब को गहरी खाई से निकालकर पोस्टमार्डम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।