टिहरी गढ़वाल-कोटेश्वर बांध प्रभावित पयाल गांव के ग्रामीणों ने विस्थापन की मांग को लेकर कोटेश्वर बांध के समीप कोटेश्वर बांध परियोजना में लगे वाहनों को रोका। बांध प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनका विस्थापन नहीं हो जाता उनकी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।आंशिक बांध प्रभावित संघर्ष समिति के अध्यक्ष सोहन सिंह राणा ने कहां की बांध प्रभावित ग्रामीण बीते 5 दिनों से कोटेश्वर बांध की जाने वाली मुख्य सड़क पर विस्थापन की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस कारण ग्रामीणों को चक्का जाम करना पड़ा। कोटेश्वर बांध परियोजना प्रबंधक एके घिल्डियाल ने प्रभावित ग्रामीणों को वार्ता के लिए बुलाया। वार्ता में ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि आगामी 23 सितंबर को टीएचडीसी व पुनर्वास विभागअधिकारियों के साथ ग्रामीणों की वार्ता की जाएगी । उधर आंशिक बांध संघर्ष समिति के अध्यक्षने कहा कि वार्ता के बाद चक्का जाम को स्थगित कर दिया गया है लेकिन ग्रामीणों का धरना जारी रहेगा।