देहरादून-राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट के रोमांच का आखिरी काउंटडाउन शुरू हो गया है। सचिन तेन्दुलकर की कप्तानी में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान आदि दिग्गज खिलाड़ी छक्के-चौके लगाते हुए नजर आएंगे। एक टी-20 मुकाबले में दर्शकों को क्या चाहिए। जमकर छक्के-चौके लगें और रनों की बारिश हो।देहरादून में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले में दर्शकों के मनोरंजन का पूरा ख्याल रखा गया है। बैटिंग के लिहाज से पिच को सपाट रखा गया है और ब्राउंड्री भी छोटी की गई है। क्रिकेट स्टेडियम के ग्राउंड की बाउंड्री यूं तो 70 मीटर से अधिक की है, लेकिन इस सीरीज के लिए बाउंड्री को करीब 65 मीटर तक रखा गया है। इसके अलावा सीरीज के लिए तैयार पांचों विकेट (पिच) को ऐसा बनाया गया है, जिसमें जमकर छक्के और चौक्के लगे।
सपाट विकेट पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलना मुश्किल है। इस सीरीज के अब तक हुए मैचों में भी दर्शकों को हाईस्कोर देखने को मिले हैं। सभी टीमों के खिलाड़ी जबरदस्त फार्म में दिखाई दे रहे हैं। 21 सितंबर (बुधवार) को सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।22 सितंबर को इंडिया लीजेंड और इंग्लैंड लीजेंड, 23 को ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका लीजेंड, 24 को श्रीलंका व न्यूजीलैंड लीजेंड और 25 को दो मैच ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज व भारत-बांग्लादेश लीजेंड के बीच खेले जाएंगे। आयोजक कंपनी मैजेस्टिक लीजेंड्स स्पोर्ट्स के अधिकारी जयदीप ने मैच रोमांचक हो और रनों से भरा रहे। इसी मद्देनजर तैयारियां की गई हैं।