चमोली-बदरीनाथ में गुरुवार को हल्की बर्फबारी होने से धाम में ठंड बढ़ गई है। पर भारी ठंड के बाबजूद भी आस्था सब पर भारी पड़ रही है।
कड़कड़ाती शीत लहर के बावजूद भी भारत के विभिन्न राज्यों से आये यात्री दर्शन पथ पर खड़े होकर भगवान बदरी विशाल की एक झलक पाने के लिए नारायण नारायण का जाप कर दर्शन के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। शुक्रवार को बदरीनाथ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बदरीनाथ दर्शन , पूजन और जनसभा वह निर्माणाधीन बदरीनाथ मास्टर प्लान कार्यों के निरीक्षण का कार्यक्रम है। इसे देखते हुए पीएमओ, राज्य सरकार, एसपीजी, जिला प्रशासन , पुलिस , बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति समेत सभी संस्थाएं कार्यों में जुटी हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, काबीना मंत्री डा. धन सिंह रावत , भाजपा के वरिष्ठ नेता खजाना दास समेत, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, शासन , जिला प्रशासन , पुलिस के आला अधिकारी मय फोर्स के बदरीनाथ पहुंचे हैं। भाजपा के अन्य बड़े नेता बदरीनाथ पहुंच गये हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुद्धवार को बदरीनाथ दर्शन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुक्रवार को बदरीनाथ भ्रमण , दर्शन और कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं ।