रुद्रप्रयाग-अगस्त्यमुनि मैदान में पांच दिवसीय मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि व औद्योगिक मेले का शुभारंभ हो गया। इस मौके पर केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने मेले का उद्घाटन किया।साथ ही विधायक द्वारा विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया गया।उन्होंने जिले की जनता से अधिक से अधिक संख्या में आकर मेले का आनंद लेने का आह्वान किया है।
अगस्त्यमुनि खेल मैदान में आयोजित मंदाकिनी शरदोत्सव के शुभारंभ अवसर पर केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि मेले एवं महोत्सव हमारी संस्कृति की विशिष्ट पहचान है। यह सांस्कृतिक और पौराणिक धरोहर भी होते हैं जिनके माध्यम से हम एक दूसरे से आसानी से मिलते हैं। उन्होंने कहा कि मंदाकिनी शरदोत्सव में स्थानीय लोगों द्वारा तैयार उत्पादों को महिला समूह द्वारा स्टॉल के माध्यम से रखा गया है जिनकी बेहतर बिक्री से उन्हें नई पहचान मिलेगी और महिला समूहों की आर्थिकी भी मजबूत होगी।
वहीं पहले दिन विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जबकि खेल विभाग द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पहले दिन तीनों विकास खंडों के ओपन पुरुष वर्ग में बॉलीवाल एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस मौके पर अगस्त्यमुनि नगर पंचायत की अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, ब्लॉक प्रमुख ऊखीमठ श्वेता पांडेय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट, बाचस्पति सेमवाल, पंकज भट्ट, पृथ्वीपाल सिंह, सुरेंद्र मोंगा, मेला समिति के संयोजक विक्रम नेगी, महासचिव हर्षवर्धन बेंजवाल सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं जनता मौजूद थी।