नैनीताल-तीन दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश से नाले उफान पर रहे। इस दौरान नैनी झील की सेहत में भी सुधार हुआ है। झील का जलस्तर 10 फीट 9 इंच पहुंच गया है। इससे पहले गुरुवार को जलस्तर 10 फीट दो इंच था। झील का यह जल स्तर इस साल का सबसे अधिक है। हालांकि पिछले वर्ष 8 अक्तूबर को नैनी झील का जलस्तर 12 फीट 2 इंच था। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था। इसके बाद से बारिश का सिलसिला जारी है।