ब्यूरो-प्रदेश भर में चल रहे मूल निवास भू कानून के आंदोलन के बीच एक बड़ी खबर आ रही है । उत्तराखण्ड क्रांति दल आगामी लोकसभा चुनावों में भी मूल निवास भू कानून के मुद्दे पर अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार गढ़वाल लोकसभा से यूकेडी मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के सह संयोजक लूशुन टोडरिया को लड़ा सकती है । सूत्रों की माने तो उत्तराखण्ड क्रांति दल के कचहरी रोड स्थित केंद्रीय कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारी द्वारा पौड़ी लोकसभा से युवाओं को मौका देने की बात की जिसमे युवा लूशुन टोडरिया के नाम का प्रस्ताव आया । बता दे कि लूशुन टोडरिया भर्ती घोटाले के विरूद्ध चले बेरोजगार संघ के आंदोलन में 8 दिन जेल भी रहे और भू कानून एवं मूल निवास पर चल रहे आंदोलन में भी मुख्य रूप से भागीदारी कर रहे है एवं उत्तराखण्ड क्रांति दल की छात्र विंग उत्तराखण्ड स्टूडेंट्स फेडरेशन के अध्यक्ष भी है।