भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल ने कहा कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल कर रहे बेबुनियाद बयानबाजी
भाजपा श्रीनगर मंडल कार्यालय में शुक्रवार को हुई पत्रकार वार्ता
श्रीनगर,गढ़वाल। एलयूसीसी कंपनी घोटाले में विपक्ष द्वारा की जा रही बयानबाजी पर भाजपाईयों ने शुक्रवार को भाजपा श्रीनगर मंडल कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर रोष जताया है। भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल ने कहा कि
निवेश के नाम पर पैसा ठगने वाली एलयूसीसी कंपनी को मुद्दा बनाकर विपक्ष राजनीति करने की कोशिश कर रहा है जो कि उनकी मानसिक संकीर्णता को दर्शाता है। बताया कि कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल का कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत पर पर्सनली बयानबाजी करना उचित नहीं है। गोदियाल पर प्रहार करते हुए घिल्डियाल ने कहा कि वह दो बार विधान सभा, एक बार संसदीय चुनाव में जनता द्वारा नकारे जा चुके हैं। इसी वजह से जज्बाती बयानबाजी कर रहे हैं। कहा कि कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत ने कंपनी के निवेशकों से बात कर सीबीसीआईडी जांच करने के आदेश दिये हैं। कैबिनेट मंत्री ने डीजीपी उत्तराखंड से कंपनी द्वारा किये गये घोटाले को लेकर बातचीत भी की है,जिसकी पुलिस जांच कर भी रही है। बताया कि ठगे गए निवेशकों के साथ सरकार की पूरी सहानुभूति है। कहा कि विपक्ष द्वारा कंपनी घोटाले को तूल देकर सरकार पर बेबुनियाद बयानबाजी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। गोदियाल की ओर से अपने स्वार्थ के लिए दूसरे की छवि खराब करने का यह कुप्रयास है। पत्रकार वार्ता में एलयूसीसी कंपनी निवेशक मनोज कुमार जोशी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत ने देहरादून में 15 लोगों की मुलाकात डीजीपी उत्तराखंड से कराई है,जिसमें मंत्री द्वारा पुलिस को मामले में अपराधियों को पकड़ने और निवेशकों का वापस कराये जाने के निर्देश दिये हैं। पुलिस द्वारा 15 लोगों से कंपनी के बारे में जानकारी जुटाई गई है। वार्ता में व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल,विभोर बहुगुणा,गणेश भट्ट आदि मौजूद रहे।