गैरसैण-पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शनिवार को गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राज्य की धामी सरकार पर बड़े आरोप लगाए।
हरीश रावत ने कहा कि इसके विरोध में मैंने एक घंटे का मौन उपवास भराड़ीसैंण में रखने की बात कही थी और आज जब हम यहां आए तो हमें न सिर्फ यहां मौन उपवास करने से रोका गया और विधानसभा भवन में भी ताला लटका हुआ है।
हरीश रावत ने कहा कि मैं विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री धामी के इस कदम की निंदा करता हूं औऱ ये राज्य के लिए एक शर्मनाक स्थिति है, जो पैदा की गई है और ये गैरसैंण और गैरसैंणियत के अपमान पर नमक छिड़कने समान है।
हरीश रावत ने कहा कि राज्य सरकार के इस कदम के विरोध में मैं देहरादून विधानसभा के सामने उपवास में बैठूंगा।