चंपावत-आज सुबह से जारी तेज बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है।वहीं बारिश होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। चम्पावत में सर्वाधिक 54 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया।चम्पावत में सोमवार तड़के तीन बजे से तेज बारिश का सिलसिला हुआ। इस दौरान बादलों की तेज गरज भी हुई। बारिश होने से कई स्थानों पर नाली का पानी सड़क में बहने लगा। तड़के से हो रही तेज बारिश सुबह करीब दस बजे बंद हुई। इस दौरान जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया। हालांकि पूर्वान्ह के बाद धूप खिल आई। इससे लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। अपरान्ह बाद एक बार फिर आसमान में काले बादल घिर आए। लगातार बदल रहे मौसम के मिजाज से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इधर जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक चम्पावत में सर्वाधिक 54 एमएम बारिश रिकॉड की गई। जबकि लोहाघाट व बनबसा में 25-25 और पाटी में 24 एमएम बारिश हुई। बारिश से खेतों में उगी मिर्च, शिमला मिर्च, बैगन, फ्राशबीन समेत तमाम सब्जियों को नवजीवन मिला।