रुद्रपुर। खटीमा निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि वह रुद्रा इन्कलेव कॉलोनी फुलसुंगा में अपनी दो बहनों और दोस्त के साथ रहती है। बीते वर्ष सोशल मीडिया पर एक युवक से उसकी दोस्ती हुयी। युवक ने कहा कि वह रुद्रपुर में कई लोगों को जानता है और उसकी 30-40 हजार रुपये की नौकरी लगवा देगा। इसके बाद दोनों ने नंबर शेयर किये और उनकी बातचीत होने लगी। इसी बीच आरोपी ने उसका गलत वीडियो बना लिया और अब वह ब्लैकमेल कर रहा है। आरोप है कि उसने युवती की बहन के साथ भी गालीगलौज की। बीते दिनों उसने वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।