रामनगर। कॉर्बेट से सटे हाइवे 309 पर स्थित धनगढ़ी नाले के अचानक उफान पर आने से मोहान जा रही कार नाले में बह गई। जबकि कार सवार लोगों ने कूद कर जान बचाई, कार शिक्षक की बताई जा रही है। मंगलवार को पहाड़ो पर हो रही लगातार बारिश के चलते घनगढ़ी नाला उफान पर आ गया। नाले के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। इसी बीच एक कार नाले में घुस गई। एसएसआई विश्वकर्मा ने बताया कि कार एक शिक्षक की है। कार में कितने लोग बैठे थे, मामले की जानकारी ली जा रही है। नाले पर जेसीबी मशीन लगाई गई है।