रुद्रप्रयाग। जिले में सड़कों को गड्डा मुक्त करने का कार्य तेजी के साथ शुरू हो गया है। लोक निर्माण विभाग की ओर से ग्रामीण लिंक मार्गो में किए जा रहे पैच मरम्मत के कार्यों का मुख्य अभियंता निरीक्षण कर रहे हैं, जिससे कार्य की गुणवत्ता बनी रहे।

शुक्रवार को मुख्य अभियंता लोनिवि पौड़ी ओम प्रकाश ने प्रान्तीय खण्ड लोनिवि रूद्रप्रयाग के अन्तर्गत खिसू-खेड़ाखाल-काण्डई – खांकरा मोटर मार्ग (राज्य मार्ग संख्या-50) पर किये जा रहे पैच मरम्मत का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने कार्यों को सन्तोषजनक बताया। उन्होंने एक सप्ताह के अन्तर्गत इस मार्ग पर किये जाने वाले पैच कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा किये जाने को लेकर निर्देशित किया।

इसके अलावा खण्ड के अन्तर्गत अन्य प्रमुख मार्गों पर भी पैच मरम्मत का कार्य लक्षित तिथि से पूर्व किये जाने के लिए निर्देशित किया।उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व तक ग्रामीण लिंक मार्गो को गड्डा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे जहाँ ग्रामीण क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा, वहीं सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।