रुद्रपुर (उधमसिंहनगर)-23 जून
दुल्हन बनकर लाखों रुपए का चूना लगाने वाली दुल्हन के एचआईवी पॉजिटिव होने के बाद संपर्क में आए कई लोग दहशत में हैं। हालांकि कुछ लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव भी आई है. महिला यूपी की एक जेल में बंद है. स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित जिले के स्वास्थ्य विभाग की टीम से संपर्क किया है. साथ ही महिला को एचआईवी होने की भी जानकारी दी।
उधम सिंहनगर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक लुटेरी दुल्हन एचआईवी पॉजिटिव पाई गई है. हालांकि लुटेरी दुल्हन उत्तर प्रदेश की एक जेल में बंद है.
उनके संपर्क में आए तीन लोग भी संक्रमित पाए गए हैं। यह खबर मिलते ही जानबूझकर उनके संपर्क में आए लोग दहशत में हैं। स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगों को जरूरी जांच कराने के लिए कह रहा है. साथ ही वह महिला के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में भी जुटी हुई है. जिले की एक महिला शादी के नाम पर ठगी और ठगी करने वाले गिरोह में शामिल थी. यह महिला पहले अपने रिश्तेदारों से शादी रचाती थी और फिर ससुराल से गहने समेत कीमती सामान लेकर चंपत हो जाती थी। एक महीने पहले पश्चिमी यूपी के एक जिले में हुई घटना के बाद पुलिस ने एक महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया था. कुछ समय पहले भारत सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने इंडेक्स टेस्टिंग अभियान चलाया था. संक्रमित होने के बाद दवा न लेने वालों की भी जानकारी जुटाई गई। इस सूची में लुटेरी दुल्हन और अपराध करने वाली दुल्हनें भी शामिल हैं। महिला दिसंबर में एक एनजीओ के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के पास आई और जांच में संक्रमित पाई गई। तमाम कोशिशों के बाद भी उसने दवा लेने से इनकार कर दिया और मोबाइल बंद कर गायब हो गई। कई दिनों की सुनवाई से पता चला कि वह जेल में है। मामला एचआईवी से जुड़ा होने के कारण विभाग कुछ भी कहने से बच रहा है.
पश्चिमी यूपी की जेल लुटेरी दुल्हन ने खुद के संक्रमित होने की जानकारी जेल प्रशासन को दी है। इसके बाद उन्हें संबंधित जिले के एआरटी से दवा दी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अगर संपर्क में आए लोग जरूरी सावधानियां बरतते तो वे इस बीमारी से बचे रहते।







