श्रीनगर गढवाल(कमल पिमोली)-पहाड़ की शांत फिजाओं में लगातार स्मैक का नशा घुल रहा है। बड़ी संख्या में युवा इस नशे की चपेट में आ रहे हैं। जिसे लेकर पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार र्चा अभियान चलाया जा रहा है और अवैध नशे का कारोबार करने वालों की धड़पकड की जा रही है।
चेकिंग अभियान के दौरान जिले की श्रीनगर पुलिस के हाथ तीन स्मैक तस्कर चढ़े हैं। पुलिस ने इन युवकों को चेकिंग के दौरान 13 ग्राम स्मैक के साथ कीर्तिनगर पुल से गिरफ्तार किया है। सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल ने बताया कि ये रामपुर उत्तरप्रदेश से स्मैक लाकर पहाड़ों में युवाओं को बिट के हिसाब से बेचते हैं।
बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत 1 लाख चालिस हजार के करीब है। श्रीनगर पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है साथ ही स्मैक की तस्करी के चैन को तोड़ने की कोशिश भी की जा रही है। वहीं जो युवा स्मैक के नशे की गिरफ्त में है उनकी कांउसलिंग भी पुलिस द्वारा कराई जा रही है।