पिथौरागढ़-पर्यटन नगरी को जोड़ने वाली प्रमुख थल-मुनस्यारी सड़क पहाड़ी दरकने से बंद रही। भारी मात्रा में मलबा व बोल्डर गिरने से आवाजाही ठप रही, जिससे 20 हजार से अधिक की आबादी को खासी परेशानी झेलनी पड़ी।थल-मुनस्यारी सड़क पर डोर के पास बारिश के बाद पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा व बोल्डर गिरने से इस सड़क घंटों बंद रही। सड़क पर आवाजाही ठप रहने से यात्रियों, वाहन चालकों, पर्यटकों के साथ क्षेत्र की 20 हजार से अधिक की आबादी को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। यहां 80 से अधिक पर्यटक, यात्री व माल वाहक वाहन घंटों फंसे रहे। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। बावजूद इसके सरकारी मशीनरी मौके से गायब रही। कई पर्यटक सड़क न खुलने से वापस लौटे। देर शाम तक भी सड़क नहीं खुल सकी और यात्री व वाहन चालक वाहनों में बैठकर सड़क खुलने का इंतजार करते रहे। प्रशासन की इस लावरवाही से लोगों में खासा आक्रोश है। मुनस्यारी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश रावत ने कहा आए दिन सड़क बंद हो रही है। लेकिन इसे जल्द खोलने को गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। पर्यटक आधे रास्ते से वापस लौट रहे हैं, जिससे कारोबार प्रभावित हो रहा है।