चमोली-पाकिस्तान के 48 तीर्थ यात्रियों का जत्था सिखों के पवित्र तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए सोमवार को हेमकुंड पहुंच गया है। हेमकुंड पहुंचकर सभी सिख यात्रियों ने कडाके की ठंड व हल्की बारिश के बावजूद पवित्र सरोवर में स्नान कर गुरूग्रंथ साहब के आगे मत्था टेका।गोविन्दघाट गुरूद्वारे के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि पाकिस्तान के पेशावर से 48 सिख यात्रियों का जत्था 19 सितंबर को गोविन्दघाट होते हुए घांघरिया पहुंचा जहां पर रात्री विश्राम के बाद यह जत्था 20 सितंबर को हेमकुंड पहुंचा है। बताया कि इस जत्थे में महिला पुरूष व बच्चे सभी शामिल हैं व हेमकुंड पहुंचकर सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं। बताया कि यह तथा 14 सितंबर को अटारी बाघा बार्डर से अमृतसर पहुंचा था।