रुद्रप्रयाग– केदारघाटी के शिव पार्वती विवाह स्थली त्रियुगीनारायण मन्दिर में 3 सितम्बर को ऐतिहासिक हरियाली मेले का आयोजन होगा। जिसके बाद 5 सितम्बर से मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी समेत कई गायक अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। मेला समिति की ओर से मेले को लेकर प्रचार-प्रसार एवं निमंत्रण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ताकि अधिक से अधिक लोग मेले में पहुंच सके।वामन द्वादशी मेला एवं जनहित विकास समिति त्रियुगीनारायण के सहयोग से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वामन द्वादशी मेला भव्य रूप से मनाया जाएगा। मेले 3 सितम्बर को हरियाली मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गांव के सभी ग्रामीण अपने-अपने घरों में जौ की हरियाली उगाते है। मेले के दिन मंदिर में पूजा अर्चना व परिक्रमा करने के बाद सर्वप्रथम यह हरियाली वामन भगवान को अर्पित करते हैं। जिसके बाद प्रत्येक घर में यह प्रसाद के रूप में बांटा जाता है। गांव में यह परम्परा सदियों से चली आ रही है।
समिति के अध्यक्ष दिवाकर गैरोला ने बताया कि 5 सितम्बर को निसंतान दंपत्ति संताप प्राप्ति के लिए यहां एकादशी उपवास करेगी। इसी दिन रात्रि को गढ़ गौरव नरेंद्र सिंह नेगी, मीना राणा, गायक विक्रम कप्रवान, कुलदीप कप्रवान, सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। 6 सितंबर को लोक गायक साैरभ मैठाणी, दर्शन फस्र्वाण, अनीशा रागड, अनूप सेमवाल तथा 7 सितंबर लोक गायक इन्द्र आर्य, माया उपाध्याय, विजय पंत, शुभम गैरोना समेत कई स्थसनीय कलाकारों की ओर अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। बताया कि मेले में इस बार विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। बताया कि मेले को आकर्षण बनाने के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। मेले को लेकर मेला समिति की ओर से पोस्टर, बैनर एवं निमंत्रण पत्रों से प्रचार प्रसार शुरू का दिया गया है। जिससे अधिक से अधिक लोग मेले में पहुंच सके।