रुद्रप्रयाग-उखीमठ में खाई में गिरे एक व्यक्ति का पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया।
बता दें कि, ऊखीमठ पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ऊखीमठ में भारत सेवा आश्रम के पास से खाई में गिर गया हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष ऊखीमठ राजीव चौहान अधीनस्थ पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे तो पाया कि एक व्यक्ति नीचे खाई में गिरे हैं। गनीमत ये थी कि खाई यानि जहां पर ये व्यक्ति गिरे थे, वहां तक पहुंचने का किसी न किसी प्रकार से मार्ग अवश्य था। वहां पर मौजूद कुछ स्थानीय लोग व थाना ऊखीमठ का पुलिस बल गिरे व्यक्ति तक पहुंचा। उक्त व्यक्ति को गिरने के कारण चोटें आयी हैं, उन तक पहुंचे पुलिस एवं स्थानीय लोगों द्वारा कुशलक्षेम पूछते हुए उनको पीने हेतु पानी दिया गया।
तदोपरान्त इनको सकुशल ऊपर सड़क तक लाया गया। इनको प्राथमिक उपचार देने के उपरान्त 108 सेवा के माध्यम से स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि भिजवाया गया है। उक्त व्यक्ति की पहचान धर्म सिंह पुत्र श्री सूरवीर सिंह निवासी ग्राम बढ़ेथ, थाना अगस्त्यमुनि के रूप में हुई है।ये ऑखों से अन्धे हैं तथा इनको स्थानीय लोग सूरदास के नाम से जानते हैं, जनपद रुद्रप्रयाग के अधिकांश लोग इन्हें भली भांति पहचानते हैं, इसका कारण यह है कि भले ही ये आंखों से अन्धे हैं, परन्तु इनके अन्दर प्राकृतिक रूप से अलग-अलग थाप एवं धुन के साथ गाने की अप्रतिम कला है।