रुद्रप्रयाग-22 मई से शुरू हो रही द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की यात्रा में इस बार यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन सदस्यीय चिकित्सा दल यहां तैनात किया जाएगा। साथ ही गौंडार गांव में भी एक सामाजिक संस्था के सहयोग से यात्रियों को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने कार्ययोजना तैयार कर ली है। 20 मई को विभाग की तीन सदस्यीय चिकित्सा टीम धाम पहुंच जाएगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार रोस्टर के हिसाब से 15-15 दिन के लिए चिकित्सा दल को बदला जाएगा। वहीं केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचटट्टी और छोटी लिनचोली में भी चिकित्सक तैनात किए हैं। सीएमओ डॉ. हरीश चंद्र सिंह का कहना है कि मद्महेश्वर में तीन सदस्यीय चिकित्सा टीम तैनात की जाएगी, जिसके लिए पीएचसी ऊखीमठ के चिकित्साधिकारी को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।