श्रीनगर -देवस्थली पीजी कॉलेज ऑफ़ बायोमेडिकल साइंस एंड रिसर्च श्रीनगर में यूजीसी एवं एच एन बी चिकित्सा शिक्षा यूनिवर्सिटी के निर्देशानुसार एंटी रैगिंग सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की एंटी रैगिंग सेल के कोऑर्डिनेटर एडवोकेट विकास पंत,डॉ ऋचा, प्रशांत पांडेय के संबोधन से हुई। उन्होंने विद्यार्थियों को एंटी रैगिंग विषय से अवगत कराते हुए विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ नीलम बमोला थपलियाल ने रैगिंग के दुष्परिणाम पर चर्चा की और कहा कि इससे बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है जिसकी परिणति अवसाद और आत्महत्या के रूप में सामने आती है। बायोकामिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि चौहान ने बच्चों को संदेश देते हुए सभी बच्चों को शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि वे नए विद्यार्थियों का स्वागत हमेशा प्रेम और दोस्ताना माहौल में करें जिससे उनके मन में उनके प्रति श्रद्धा और आदर के भाव का विकास हो। इस दौरान कॉलेज के छात्र -छात्राओं द्वारा पोस्टर के माध्यम से रेगिंग के के बारे मे बताया गया। छात्रों ने प्रेम सौहार्द और मिलन के जरिये आपसी मेल मिलाप की भावना को जागृत करने का संदेश दिया। मौके पर कॉलेज के स्टॉफ, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।