रुद्रप्रयाग। नगर क्षेत्र में एक महिला को एटीएम से पैंसे निकालना भारी पड़ गया। महिला को तीन युवकों ने बेवकूफ बनाकर दूसरा एटीएम थमा दिया, जिसके बाद उनके एटीएम से पैंसें निकालने शुरू किए। महिला को पैंसे निकलने की जानकारी दूसरे दिन पता लगी, तब तक उनके खाते से 1 लाख 44 हजार की धनराशि उड़ चुकी थी। इसके बाद महिला ने कोतवाली रुद्रप्रयाग में अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही बैंक में जाकर खाते को फ्रीज करवा दिया। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात युवकों की ढूंढखोज में जुट गई है।
कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में नगर क्षेत्र के न्यू बस अड्डा निवासी निवासी मीना देवी पत्नी राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार सांय के करीब साढ़े पांच बजे वह आईडीबीआई बैंक के एटीएम में पैंसे निकालने गई थी। जब वह पैंसे निकाल रही थी तो तीन युवक बाहर पर खड़े थे। जब वह पांच हजार की धनराशि निकालकर बाहर आई तो एक युवक ने उनसे कहा कि उनका अकाउंट अभी बंद नहीं हुआ है। उन्हें अपना एटीएम फिर से लगाना होगा, जिस पर मीना देवी ने अपना एटीएम युवक को दिया तो युवक ने एटीएम कार्ड को मशीन में डालने के बाद उन्हें वापस करते समय बदल दिया। मीना देवी एटीएम को देखना भूल गई और सीधा पर्स में रखकर घर आ गई। मीना देवी ने पुलिस को बताया कि उनके अकाउंट से पैंसे निकलने के मैसेज उनके पति के फोन पर आते हैं। सोमवार को अज्ञात युवकों ने रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र के किसी एटीएम से उनके खाते से 65 हजार की धनराशि निकाल दी, जबकि मंगलवार को तीन बार नौ हजार पांच सौ रूपए के साथ एक बार में एक हजार की धनराशि निकालने के बाद पचास हजार की धनराशि स्वैप की गई। उन्होंने बताया कि उनके पति कहीं गए हुए थे और उन्होंने भी पैंसे निकलने का कोई मैसेज नहीं पड़ा। जब वे मंगलवार को घर आए तो अचानक से मैसेज पर नजर पड़ी तो हैरान गए। इसके बाद एसबीआई बैंक में जाकर जानकारी ली गई, तब पता लगा कि अज्ञात युवकों ने एटीएम से 1 लाख 44 हजार 500 रूपए निकाल लिए हैं। तुरंत खाते को फ्रीज करवाया गया और फिर कोतवाली रुद्रप्रयाग में अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। मीना देवी ने कहा कि रुद्रप्रयाग शहर में किसी भी बैंक ने एटीएम के बाहर सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं किया है, जिस कारण शरारती तत्व इसका पूरा फायदा उठा रहे हैं और भोलीभाले लोगांें को ठग रहे हैं। उन्होंने मामले में शीघ्र जांच कर कार्यवाही की मांग की है।