ब्यूरो-ग्राम पंचायत बष्टी के सूरज सिंह पंवार पुत्र दुमान सिंह ने बुधवार की रात ड्रीम 11 पर महिला आईपीएल में गुजरात और दिल्ली की 59 वाली एक टीम लगाई थी और उस टीम में कप्तान सिफाली वर्मा व उप कप्तान सिखा पाण्डेय को रखा था जो कि दोनों सही साबित हो गई और सूरज पंवार की रैंक 1 पर आ गई।वहीं सूरज पंवार ने बताया कि व इस ड्रीम 11 खेल को विगत चार सालों से खेल रहे हैं और कल उनका सपना पूरा हुआ। वही सूरज पंवार ने एक करोड़ पचास लाख जीते जिसमें से 45 लाख सरकार के खाते में जीएसटी कटी गई और एक करोड़ पाच लाख उनके खाते में प्राप्त हुये। जिससे पूरे परिवार व छेत्र में खुशी की लहर छा गई।