रुद्रप्रयाग-केदार वैली चिल्ड्रन एकेडमी सुमाड़ी के आदित्य ने ऊद्यमसिंहनगर में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग के बैडमिंटन एकल वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया है। उसकी इस जीत पर छात्र का विद्यालय में भव्य स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद सती ने कहा कि छात्र ने खेल के माध्यम से विद्यालय को नई पहचान दी है। नगर पंचायत अध्यक्ष संजू जगवाण, शैलेंद्र गोदियाल, हैप्पी असवाल, महावीर जगवाण, सुरेंद्र सकलानी सहित छात्र के गांव मेदनपुर के भी ग्रामीणों ने भी खुशी जताई।