देहरादून-मसूरी के गाँधी चौक से देहरादून जा रही पर्यटकों की बस लक्ष्मी नारायण मंदिर पर अनियंत्रित हो गई व कार से टकरा गई जिसमें पर्यटकों की कार क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।बताया जा रहा है कि गांधी चौक पर ढाल उतरते ही पर्यटकों की बस के ब्रेक फेल हो गए व पर्यटकों की कार से टकरा गई और बस वहीँ पर रुक गई, अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
पंजाब से आए पर्यटक रजनीश कुमार ने बताया कि वह मसूरी घूमने आए थे और गांधी चौक के पास अचानक पीछे से आ रही बस उनकी कार से टकरा गई हालांकि कार में सवार किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई है।उन्होंने कहा कि यदि बस उनकी कार से नहीं टकराती तो आगे जाकर गहरी खाई में गिर सकती थी जिससे कि बड़ा हादसा हो सकता था।