रुद्रप्रयाग-बीते 25 सितम्बर की रात्रि को केदारनाथ राजमार्ग पर गबनी गांव के पास अज्ञात वाहन द्वारा राजमार्ग पर घोड़े ले जा रहे तीन लोगों को कुचलने वाले आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरज नेगी पुत्र कलम सिंह ग्राम नाला,उत्तम लाल पुत्र सोहन लाल निवासी मस्ता,अमित शाह पुत्र किशोरी लाल नारायणकोटि द्वारा 25 सितम्बर की रात्रि को चौपहिया वाहन मैक्स द्वारा खच्चरों के साथ जा रहे तीन लोगों को कुचल दिया गया था।जिसमे से मदन सिंह पुत्र मोहन सिंह व हरवीर पुत्र पूरण सिंह निवासी मूसाढुङ्ग की मौके पर मौत हो गई थी जबकि एक व्यक्ति धर्मेंद्र निवासी मूसाढुङ्ग घायल हो गया था।जिसकी वर्तमान स्थिति गम्भीर बनी हुई है और उसका इलाज ऋषिकेश एम्स में चल रहा है।
आपको बता दें रुद्रप्रयाग पुलिस ने बीती 25 सितम्बर की घटना पर रात-दिन एक कर सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर स्थानीय लोगों की मदद से जांच पड़ताल शुरू की।जिसका नतीजा पुलिस ने आज आरोपियों को गिरफ्त में लिया है।साथ ही पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि घटना की रात्रि आरोपियों के नशे में होने की वजह से संदिग्ध वाहन UK13TA 0012 को आरोपियों ने अगले दिन फाटा के पास ठीक करवाने की कोशिश की गई थी।साफतौर पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस ने 10 से 15 वाहनों व 70 से 80 लोगों से पूछताछ करने के बाद पुख्ता साक्ष्य जुटाये और
आरोपियों को पकड़ने में सफल रही।
वहीं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्र के गबनी गांव के पास 25 सितम्बर की रात्रि को हुई दुर्घटना में तत्काल मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई थी।कहा कि पुलिस टीम के प्रयासों के साथ सफलता हाथ लगी है जिसमे एक वाहन चालक व दो अन्य लोगों को वाहन के साक्ष्य मिटाने पर गिरफ्तार कर दिया गया है।साथ ही आरोपियों को पकड़ने में पुलिस टीम की ओर से प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह गुसाई थाना अगस्त्यमुनि,उपनिरीक्षक ललित मोहन भट्ट थाना अगस्त्यमुनि,उपनिरीक्षक सुरेश कुमार थाना अगस्त्यमुनि,उपनिरीक्षक सतेन्द्र सिंह नेगी एसओजी रुद्रप्रयाग,उपनिरीक्षक दिनेश सती-कोतवाली रुद्रप्रयाग,आरक्षी अजय कुमार-थाना अगस्त्यमुनि,आरक्षी रविन्द्र सिंह-एसओजी रुद्रप्रयाग,आरक्षी राहुल-एसओजी रुद्रप्रयाग,आरक्षी पंकज राणा,अनूप लिंगवाल,आरक्षी चालक संतोष सिंह ने भूमिका निभाई।