केदारनाथ -आज एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी परिवार सहित केदारनाथ धाम पहुंचे।केदारनाथ तीर्थ पुरोहितो व बद्री केदारनाथ मन्दिर समिति के पदाधिकारो द्वारा मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया ।मुख्यमंत्री का केदारनाथ दौरा इस बार खास माना जा रहा है, सूत्रों की माने तो एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा के कपाट बंद होने पर केदारपुरी में आ सकते है।
दौरे को देखते हुए उत्तराखण्ड शासन कई बार केदारनाथ धाम में चल रहे कार्यो का निरीक्षण करने यहां पहुंचे।साथ ही आज मुख्यमंत्री धामी अपना व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल कर अचानक केदारपुरी पहुंचे।इस दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड के सुख शांति के लिये भोले शंकर की पूजा आराधना की।इसके साथ सीएम धामी ने केदारनाथ धाम में चल रहे सभी पुनर्निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को समय से पहले सभी आवश्यक कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश भी दिए हैं।
बता दें ग्यारवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम से देश के प्रधानमंत्री मोदी की अटूट आस्था व विश्वास है जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रथम चरण व द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण के कार्य किये जा रहे है ।जिनकी मोनिटरिंग स्वयं वह ड्रोन कैमरों की मद्दत से लाइव कई बार देख चुके हैं ।
साथ ही 27 अक्टूबर को शीतकाल के लिये बाबा के कपाट बंद होने जा रहे हैं और एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री मोदी का बाबा के धाम में आने की तैयारियों में प्रशासन जुटता दिखाई दे रहा है।