रुद्रप्रयाग-हरियाली देवी मेला सँघर्ष समिति द्वारा कल एक बैठक आहूत की गई। पुरानी कार्यकारिणी की अध्यक्षा भुवनेश्वरी चौधरी ने कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया।इस दौरान बैठक में समिति की कार्यप्रणाली की चर्चा कर नये कार्यभार सर्वसहमति से पद निर्वाचित किये गए ।बता दें हरियाली देवी मेला संघर्ष समिति की नई कार्यकारिणी में गौरव चौधरी को अध्यक्ष, धर्म सिंह नेगी उपाध्यक्ष,बल्लभ जसोला सचिव,कोषाध्यक्ष संचय चौधरी व सहसचिव अजय चौधरी को निर्वाचित किया गया है।वहीं बैठक में ग्राम सभा कोट से जयकृत चौधरी,कोदिमा से जंगवीर सिंह नेगी,लदोली से राकेश चौधरी,तोरियाल से दिलवर चौधरी,जसोली से सुरेंद्र चौधरी व सुभाष चौधरी को समिति में जिम्मेदारी दी गई है।