रुद्रप्रयाग-केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री के आने से पहले ही गुरुवार को चारों ओर बर्फबारी होने से मौसम ठंडा हो गया है। बर्फबारी के कारण केदारनाथ में पीएम की तैयारियों में जुटे अधिकारी व कर्मचारियों को भी बर्फबारी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।केदारनाथ में बीते कई दिनों से मौसम अचानक खराब हो रहा है। जहां ऊपरी चोटियों में निरंतर बर्फबारी हो रही है वहीं गुरुवार को फिर से अच्छी बर्फबारी हुई है।
केदारनाथ धाम के चारों ओर बर्फ की सफेद चादर दिख रही है। हालांकि अभी उतनी तेजी से बर्फ जमा नहीं हो रही है जिस तेजी से नवम्बर माह में होती है लेकिन बर्फबारी के कारण केदारपुरी में ठंड बढ़ गई है। वहीं बर्फबारी और खराब मौसम के कारण केदारनाथ के लिए उड़ने वाली हेलीकॉप्टर सेवाएं भी करीब तीन घंटे बाधित चल रही हैं। इस दौरान हेली से केदारनाथ जाने वाले यात्री एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों को मुश्किलें उठानी पड़ी हैं।