सतपुली-सतपुली तहसील के ग्राम गोर्ली के धारकोट तोक की शरहद पर पूर्वी नयार नदी के किनारे प्रशासन ने अज्ञात शव बरामद किया गया। राजस्व पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर अग्रिम कार्यवाही के बाद राजकीय संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार के मोर्चरी में रखा गया है ।प्रभारी तहसीलदार सुधा डोभाल ने बताया कि 11 बजे ग्राम गोर्ली के धारकोट तोक की शरहद पर पूर्वी नयार नदी में अज्ञात शव होने की सूचना प्राप्त हुयी । जिसके बाद तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा व शव को कब्जे में लिया। शव की अनुमानित उम्र 42 वर्ष आंकी जा रही है व शव के काफी सड़े गले होने के कारण शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद राजकीय संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार मोर्चरी में रखा गया है । साथ ही शव के शिनाख्त के लिए जानकारी जुटाई जा रही है।