रुद्रप्रयाग– केदारनाथ की पहाड़ी में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इसमें 6 लोगों के सवार होने की बात कही जा रही है। घटना होते ही बड़ी संख्या में यात्री एवं स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर जाने लगे। इधर, हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद हेलीकॉप्टरों की प्लाइंग भी रोकी गई। जबकि रेस्क्यू किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आज मंगलवार करीब साढ़े 11 बजे केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहे एक हेलीकॉप्टर गरुड़चट्टी के पास क्रैश हो गया। हेलीकाप्टर में पायलट समेत 7 लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। घटना के बाद एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस के साथ ही अन्य रेस्क्यू टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। अभी अधिकारिक सूचना का इंतजार किया जा रहा है।