उत्तरकाशी-नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को कल देर शाम खासी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो देहरादून के दो नशा तस्करों को दबोच कर उनके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद की है।
जानकारी के अनुसार बीती शाम एसओजी व थाना मोरी पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीले पदार्थो की डिलीवरी हेतू आ रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसओजी व थाना मोरी पुलिस ने संयुक्त चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान संयुक्त टीम को मोरी—नेटवाड रोड, कुनारा जाने वाले मार्ग के पास एक संदिग्ध कार आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने जब उसे रोकना चाहा तो कार सवार दो लोग भागने का प्रयास करने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने उनके पास से 1 किलो 100 ग्राम चरस बरामद की। पूछताछ में उन्होने अपना नाम सिद्धार्थ थापा पुत्र कमल थापा निवासी जाखन देहरादून व निर्मल पैन्यूली पुत्र गीताराम पैन्यूली निवासी शिवाजी इन्क्लेव जैन प्लाट रायपुर रोड देहरादून बताया। बताया कि वह यहां से चरस खरीद कर देहरादून मे बेचते है जिससे उनको अच्छा मुनाफा मिलता है। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।