रुद्रप्रयाग-लोक सांस्कृतिक एवं कृषि विकास मेले के अंतिम दिन कई लोगों के भाग्य ने उनका साथ दिया। रविवार देर शाम तक हुए लक्की ड्रा प्रतियोगिता में आल्टो कार-महावीर रावत, स्कूटी-दिव्याशी नेगी रायकोट, एलसीडी -नीला आर्य गौचर, फ्रिज -कल्याण सिंह बिष्ट तिवाखर्क, वासिंग मशीन-बत्रा आटो रामनगर तथा आटा चक्की-दीक्षित शाह के नाम रही।