रुद्रप्रयाग-कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत नव सृजित रिपोर्टिंग पुलिस चौकी दुर्गाधार पर रविवार को पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने दुर्गाधार क्षेत्र के आम जनमानस, गणमान्य व्यक्तियों, ग्राम प्रधानगण, व्यापार मण्डल अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष इत्यादि के साथ पुलिस पब्लिक समन्वय रखने तथा पुलिस शांति-कानून व्यवस्था स्थापित करने के सम्बन्ध में गोष्ठी ली गई तथा स्थानीय व्यक्तियों के सुझाव लिए गये।
उपस्थित लोगों से संवाद स्थापित करते हुए जनपद पुलिस के अधिकारियों व महत्वपूर्ण नम्बरों, को साझा किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों को उत्तराखण्ड पुलिस ऐप, साइबर अपराध व घटित होने वाले विभिन्न अपराधों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। पुलिस के स्तर से बाहरी व्यक्तियों के शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने की जानकारी दी गयी। लोगों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए जनपद पुलिस के नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में सहयोग प्रदान किए जाने की अपील की गयी।साथ ही किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को देने तथा किसी भी प्रकार की समस्या चौकी पर बताये जाने हेतु अवगत कराया गया। आम जनमानस द्वारा पुलिस व्यवस्था में सम्मिलित होने पर हर्ष जताते हुए गोष्ठी का आभार प्रकट किया गया है।
नव सृजित रिपोर्टिंग पुलिस चौकी दुर्गाधार में कुल 80 राजस्व ग्रामों को सम्मिलित किया गया है, जिनमें काण्डा, उर्खोली, बछनी, घिमतोली, कोलू भन्नू, क्यूड़ी, तड़ाग, भटवाड़ी, स्वांरी ग्वांस, बैंजी कांडई, क्यूड़ी मलांस, आगर जवाड़ी, बौरा मल्ला, महड़ तल्ला, तलगढ़, महड़मल्ला, कोखण्डी, ढूंग, जग्गी काण्डई, बणथापला, जरम्वाड़, थपलगांव, इशाला, बौरा तल्ला, बावई, चोपड़ा, बण्ड्रीकोट, बर्सिल पवेक, मयकोटी, बमोली, कुमोली मालकोटी, कर्णधार, कादोलग्गा दरम्वाड़ी, खत्याणा, चौकी बर्सिल, तमिंण्ड, तोलब, दरम्वाड़ी, धौलसारी, नारी, पोला, बौंठा लग्गा खत्याणा, सन, सतेरा, स्यूपुरी, स्यूंड ढामक, कुंडा दानकोट, मलाऊं, गडिल, फलासी, बोरा, चामक, गोरणा, जाखणी, वारी डांग, लोदला, गड़सारी, चमस्वाड़ा, चोपड़ा, धारकोट, निर्वाली, बज्यूण, गडमिल, भैंसारी, पाली मल्ली, देवलख, डुंग्री, उत्तर्सू, सेमलसारी, पाटीलग्गाकोठगी, भेड़गांव, पाली जैखंडा, टेमना, सणगू, चापड़, पाली तल्ली, गंधारी, जोंदला, क्वीली व कुरझण हैं।
इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गणेश लाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, चौकी प्रभारी दुर्गाधार योगेश कुमार सहित क्षेत्र का आम जनमानस उपस्थित रहा।