रुद्रप्रयाग-जनपद के पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश जारी है वहीं मुख्यालय स्थित नजदीकी इलाकों में मौसम लगातार करवटें ले रहा है और पल भर में बारिश शुरू हो जा रही है।जारी बारिश के कारण एक बार फिर अलकनंदा और मंदाकिनी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है जिसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है।पहाड़ी इलाकों में जारी बारिश के कारण अलकनंदा और मंदाकिनी लगातार जलस्तर बढ़ रहा है और दोनों नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।साथ ही जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों केदारनाथ, तुंगनाथ सहित मदमहेश्वर घाटी में बारिश जारी है।
रविवार को जनपद के अगस्त्यमुनि,भीरी,चन्द्रापुरी और मुख्यालय समीप नदी किनारे रहने वाले लोगों को जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन द्वारा अलर्ट किया जा रहा है। ताकि नदी के जलस्तर और बढ़ने से उन्हें किसी तरह का खतरा न हो।बता दें लगातार ऊपरी इलाकों में जारी बारिश के कारण दोनों नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है।वहीं जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने नदी किनारे आवासीय भवनों में रह रहे लोंगो को सचेत करते हुए कहा है कि नदी का जलस्तर यदि और बढ़ता है तो उन्हें अन्यत्र शिफ्ट किया जायेगा।