रुद्रप्रयाग–
गुप्तकाशी क्षेत्र एवं केदार घाटी में विद्युत आपूर्ति को सशक्त करने के लिए ग्राम रुद्रपुर में पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) की ओर से प्रस्तावित सब स्टेशन निर्माण स्थानीय राजनीति का शिकार होता हुआ दिख रहा है। निजी स्वार्थ के लिए कुछ लोग पिटकुल को आवंटित सरकारी भूमि को अपना बताते हुए निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे हैं। निर्माण कार्य रोकने के लिए कुछ लोगों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में भी याचिका दायर की गई थी लेकिन वहां से कोई राहत नहीं मिली तो अब स्थानीय ग्राम सभा की मातृशक्ति को आगे कर निर्माण कार्य रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
मंगलवार को को पिटकुल द्वारा गुप्तकाशी क्षेत्र के ग्राम रुद्रपुर में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाना था। निर्माण कार्य शुरू हो सकता इससे पहले ही मौके पर पहुंची महिलाओं ने निर्माण का विरोध शुरू कर दिया। मामला बिगड़ता देख मौके पर पुलिस प्रशासन ने भी मातशक्ति को समझाने की कोशिश की लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। पुलिस प्रशासन की ओर से जारी बयान में स्पष्ट किया गया है कि प्रस्तावित कार्य से सम्पूर्ण केदार घाटी व श्री केदारनाथ धाम से सम्बन्धित विद्युत आपूर्ति को सुचारु रखे जाने हेतु इस विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कार्य किया जाना है। उक्त प्रस्तावित कार्य पर रोक लगाये जाने हेतु मा0 उच्च न्यायालय में भी वाद दायर किया गया है, परन्तु वहां पर भी सम्बन्धित याचिकाकर्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है। जिस भूमि पर उक्तानुसार कार्य प्रस्तावित है, वह किसी की निजी भूमि न होकर पिटकुल को आवंटित सरकारी भूमि है तथा जिस पर उक्त निर्माण किये जाने हेतु निर्धारित सभी प्रक्रिया पूर्ण की गयी हैं। कतिपय व्यक्तियों द्वारा निजी स्वार्थ को साधने का प्रयास करते हुए मातृशक्ति को आगे करते हुए प्रस्तावित कार्य का विरोध करते हुए प्रशासनिक व सम्बन्धित कार्यदायी विभाग को कार्य करने से रोकते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली गयी है। प्रशासन व पिटकुल के स्तर से शान्तिपूर्ण माहौल में वार्ता कर समझाने का प्रयास किया गया परन्तु विरोध करने वालों के स्तर से किसी की न सुनते हुए विरोध प्रदर्शन जारी रखा गया। ऐसे कुछ लोग जिनके द्वारा ग्रामीणों के बीच कार्य को लेकर गलत अफवा फैलाकर, सरकारी कार्य में बाधा डाली, उनका का चिन्हीकरण कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि उक्तानुसार प्रोजेक्ट के प्रारम्भ होने से निकट भविष्य में केदारनाथ धाम यात्रा को सरल, सुगम व सुरक्षित बनाये जाने हेतु भारत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट रोपवे इत्यादि के संचालन में विद्युत आपूर्ति के साथ ही सम्पूर्ण केदारघाटी में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने में सहायक साबित होगा।