कर्णप्रयाग/चमोली-कपीरी और चांदपुर पट्टी के दर्जनों गांव अब जल्द नैनीताल हाईवे से जुड़ सकेंगे। इन गांवों की सड़क कनेक्टिवटी को सिमली से जोड़ने के लिए यहां निर्माणाधीन मोटर पुल निर्माण का काम शुरू हो गया है। यहां मोटर पुल का काम लंबे समय से ठप पड़ा हुआ था।कपीरी के बणसोली, सुमल्टा, स्वर्का, केलापानी सहित बांगड़ी, कोलाडुंग्री न्यू डिम्मर, डिम्मर आदि गांवों को सिमली जोड़ने के लिए वर्ष 2016 में सिमली में पिंडर नदी पर मोटर पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ। लेकिन पिछले छह सालों में यहां महज पुल का ढांचा ही खड़ा हो पाया है। ग्रामीणों की लगातार मांग के बाद बीते शनिवार से पुल का काम शुरू हुआ। लोनिवि के सहायक अभियंता एमएस रावत ने कहा कि जल्द निर्माण कार्य पूरा कर पुल जनता को समर्पित किया जाएगा। इस दौरान पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण विधायक अनिल नौटियाल ने भी किया। नौटियाल ने अधिकारियों को गुणवत्ता परक कार्य करने के निर्देश दिए।